अयोध्या मंदिर में चोरी के आरोपी बस्ती निवासी 12 वीं के छात्र विवेक पांडेय को बरेली जंक्शन जीआरपी ने अवैध पिस्टल रखने के आरोप में शुक्रवार को जेल भेज दिया। कोर्ट से वारंट लेकर उसे अयोद्धया भेजा जाएगा। गुरुवार को बरेली जंक्शन पर आरपीएफ ने बैग स्केनिंग मशीन के पास पकड़ा था। विवेक के बैग में देसी पिस्टल, 63 हजार रुपए, चार मोबाइल और सोने-चांदी के गहने मिले थे।
पूछताछ में विवेक ने बताया कि उसने 19 जनवरी की रात अयोद्धया मंदिर से चोरी की थी। हरिशंकर सोनी भी उसके साथ था, पैसों के बटवारा को लेकर झगड़ा हो गया, तभी हरिशंकर को चाकू से गोद दिया था। पुलिस के डर से भाग रहा हूँ। उत्तराखण्ड चले गए थे, गुरुवार को बरेली आये। बस्ती जाने को जंक्शन पहुँचे थे। यहां बैग की स्केनिंग में पकड़ा गया। इंस्पेक्टर किशन अवतार का कहना, आरोपी विवेक के खिलाफ़ अयोद्धया में मुकदमा दर्ज है। यहां से अवैध पिस्टल रखने के आरोप में विवेक को जेल भेजा है। अयोद्धया पुलिस अब कोर्ट से पैरवी करके विवेक को अयोद्धया ले जायेगी। जो रुपए, गहने आदि सामान है, वह भी अयोद्धया पुलिस ले जाएगी।