दो गांवों से नाबालिग सहित तीन युवतियां अगवा बस्ती। दो थानक्षेत्रों तीन तीन युवतियों को अगवा करने का मामला सामने आया है। तीनों मामलों में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। हालांकि इस मामले में अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र की महिला ने तहरीर दी कि एक दिसंबर को उनकी बेटी को उसकी सहेली की मदद से जितेंद्र उर्फ जीतू नामक युवक अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया। इसी तरह, मुंडेरवा थाना क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती को उसी के गांव का राजेंद्र नामक युवक भगा ले गया। इसी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक अन्य किशोरी भी गायब है। उसके पिता ने गांव के शनि, ध्रुपचंद समेत पांच पर नाबालिग बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया। पूछने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी भी दी। तीनों मुकदमों की तफ्तीश की जा रही है।
दो गांवों से नाबालिग सहित तीन युवतियां अगवा