लोडर आटो में ट्रक की टक्कर, मिस्त्री की मौत
बस्ती। लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन पर कोतवाली थानाक्षेत्र के पटेल चौक के पास शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे बेकाबू ट्रक ने लोडर ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे लोडर ऑटो 20 फिट दूर सड़क किनारे जा गिरा। ऑटो पर बैठे देवरिया जिले के भलुआने थानाक्षेत्र के गड़ेर निवासी 36 वर्षीय आयरन मिस्त्री शिवहरि शाही की मौत हो गई। दुर्घटना में दो अन्य भी घायल हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गोरखपुर जिले के गोरखपुर थानांतर्गत जटेपुर उत्तरी निवासी अनिरूद्ध गिरि (35) पुत्र कृष्ण किंकर गिरि भवन में लगने वाली ग्रिल के ठेकेदार हैं। अनिरूद्ध अपने साथ ग्रिल बनाने वाले देवरिया जिले के शिवहरी शाही और सत्येन्द्र को साथ लेकर हर्रैया की किसी बड़ी साइट पर ठेके के सिलसिले में जा रहे थे। तीनों लोडर ऑटो पर ग्रिल का नमूना लादकर उसी में सवार होकर आ रहे थे जिसे अनिरूद्ध चला रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे पीछे से आ रहे ट्रक ने उस लोडर ऑटो में पटेल चौक के पास ठोकर मार दिया। अनिरुद्घ और सत्येद्र की हालत नाजुक बताई जा रही है।